बिग बॉस तेलुगु 3; सेंसरशिप न होने और नागार्जुन की चुप्पी से खफा स्टूडेंट्स, शो बैन करने की मांग

बिग बॉस तेलुगु के होस्ट अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी को अब छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने निर्माताओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच रियलिटी शो बिग बॉस तेलुगु का तीसरा सीजन 21 जुलाई से शुरू कर दिया है। उस्मानिया विश्वविद्यालय के छात्रों के एक ग्रुप ने शनिवार को नागार्जुन के निवास पर प्रदर्शन पर शो पर रोक लगाने की मांग की।


प्रदर्शनकारियों को ले गई पुलिस




  1.  






  1.  


    नागार्जुन अक्किनेनी के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने उनके घर की घेराबंदी करने की कोशिश की। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन छात्रों को गिरफ्तार कर जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में भेज दिया गया। गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शो के आयोजकों के खिलाफ दो महिला प्रतियोगियों द्वारा लगाए गए आरोपों पर नागार्जुन ने चुप्पी साध ली थी। 


     




  2. तीसरा सीजन तीसरा होस्ट


     


    बिग बॉस तेलुगु के तीसरे सीजन की मेजबानी के लिए नागार्जुन को होस्ट चुना गया है। इसके पहले नानी और जूनियर एनटीआर भी शो को होस्ट कर चुके हैं। शो के लोकल कोऑर्डिनेटर्स के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद शो को लेकर विरोध होने लगा है। प्रदर्शनकारी हैरान हैं कि नागार्जुन ऐसे शो की मेजबानी कैसे कर सकते हैं जिस के आयोजकों नने महिलाओं का अपमान किया है।


     




  3. चार लोगों पर हैं आरोप


     


    मीडिया से जुड़ी महिलाओं ने शो के लोकल ऑर्गनाईजर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनसे सेक्सुअल फेवर्स की मांग की गई थी। शो के चार कोऑर्डिनेटर्स पर उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें शो में प्रवेश देने से रोक दिया गया क्योंकि उन्होंने उन चारों को मांग पूरी करने से इनकार कर दिया था। हैदराबाद पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 


     




  4. पीआईएल भी हुई दायर


     


    अधिवक्ता के जगदीश्वर रेड्डी ने तेलंगाना हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की, जिसमें शो पर रोक लगाने की मांग की गई है। उन्होंने यह भी मांग करते हुए कहा बिग बॉस जैसे टीवी शो को भी फिल्म सेंसरशिप और प्रमाणन की तर्ज पर सेंसरशिप के अधीन किया जाए। जनहित याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है।




Popular posts
पद ग्रहण करने के 30 मिनट बाद ही शिवराज ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए
संकट से जूझ रही ऑटो इंडस्ट्री की लॉकडाउन ने बढ़ाई मुसीबत, मार्च में मारुति सुजुकी की बिक्री में 47% की भारी गिरावट, अशोक लीलैंड की सेल्स 90% गिरी
दिनभर घरों में कैद रहे लोग, शाम को ताली और थाली बजाकर जताया कोरोना से लड़ने वालों का आभार
टोक्यो ओलिंपिक के लिए फुटबॉलरों की आयु सीमा बढ़ाई, अब 24 साल के खिलाड़ी भी खेल सकेंगे
देशभर में लागू हुए बीएस 6 उत्सर्जन मानक; समझिए बीएस-4 और बीएस-6 की पूरी गणित, जानिए आम लोगों की जिंदगी पर क्या होगा असर