अंतरिक्ष मिशन के लिए ईरानी मूल की जैस्मीन मोघबेली तैयार, चांद या शुक्र पर जाएंगी

अमेरिका ने जब से ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया है, तब से दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है। इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि ईरानी मूल की अंतरिक्ष यात्री जैस्मीन मोघबेली नासा के अंतरिक्ष मिशन के लिए तैयार हैं। वे पहली ईरानी-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री होंगी, जो चंद्रमा या शुक्र ग्रह के मिशन पर जाएंगी।


जैस्मीन ने हेलिकॉप्टर गनशिप पायलट के रूप में अफगानिस्तान के लिए 150 मिशन पूरे किए हैं। मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट 36 साल की जैस्मीन का जन्म जर्मनी में हुआ था। 1979 में इस्लामिक क्रांति के समय उनका परिवार ईरान चला गया था। हालांकि, मोघबेली न्यूयॉर्क के बाल्डविन में पली-बढ़ीं। 15 साल की उम्र में वे एक स्पेस कैंप में शामिल हुई थीं, वहीं उन्होंने सितारों तक पहुंचने का निश्चय किया।


सेना में कमीशन भी प्राप्त किया 
9/11 के महज 4 साल बाद ही 2005 में मोघबेली ने सेना में कमीशन प्राप्त किया। तब उनके माता-पिता उसके मध्य-पूर्वी मूल का होने से डर गए थे, लेकिन अमेरिकी सेना में उन्हें बहुत फैसला मिला। हाल ही में उन्होंने अपने साथी सैम से शादी की है। मालूम हो, नासा ने मोघबेली समेत 11 साथियों को 18,000 आवेदकों में से चुना था।


Popular posts
पद ग्रहण करने के 30 मिनट बाद ही शिवराज ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए
संकट से जूझ रही ऑटो इंडस्ट्री की लॉकडाउन ने बढ़ाई मुसीबत, मार्च में मारुति सुजुकी की बिक्री में 47% की भारी गिरावट, अशोक लीलैंड की सेल्स 90% गिरी
दिनभर घरों में कैद रहे लोग, शाम को ताली और थाली बजाकर जताया कोरोना से लड़ने वालों का आभार
टोक्यो ओलिंपिक के लिए फुटबॉलरों की आयु सीमा बढ़ाई, अब 24 साल के खिलाड़ी भी खेल सकेंगे
देशभर में लागू हुए बीएस 6 उत्सर्जन मानक; समझिए बीएस-4 और बीएस-6 की पूरी गणित, जानिए आम लोगों की जिंदगी पर क्या होगा असर