बार्सिलोना 6,637 करोड़ रु. की कमाई के साथ टॉप पर, दूसरे स्थान पर काबिज रियाल मैड्रिड से 660 करोड़ आगे

स्पेन का फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने 2018-19 में सबसे ज्यादा 6637 करोड़ रुपए की कमाई की। इस मामले में उसने हमवतन रियाल मैड्रिड को 660 करोड़ रुपए के अंतर से पीछे छोड़ दिया। डेलॉयट फुटबॉल मनी लीग ने अपनी सर्वे रिपोर्ट सोमवार को जारी की। इसके मुताबिक, रियाल ने 5,980 करोड़ रुपए की कमाई की। इस लिस्ट में ब्रिटिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड 5,617 करोड़ रुपए की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है।


इंग्लिश क्लब टॉटेनहैम पहली बार 8वें नंबर पर




  1.  


    डेलॉइट के मुताबिक, टॉप 20 क्लब की कुल कमाई करीब 73,342 करोड़ रुपए रही। यह पिछले साल से 11 प्रतिशत ज्यादा है। यह एक नया रिकॉर्ड है।


     


    टॉप-5 फुटबॉल क्लब





























    क्लबकमाई (रुपए में)
    बार्सिलोना6,637 करोड़
    रियाल मैड्रिड5,980 करोड़
    मैनचेस्टर यूनाईटेड5,617 करोड़
    बायर्न म्यूनिख5,211 करोड़
    पेरिस सेंट-जर्मेन5,020 करोड़

     


     




  2.  


    जर्मन चैम्पियन बायर्न म्यूनिख इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज है। उसने 5,211 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) 5020 करोड़ रुपए की कमाई के साथ पांचवें नंबर पर है।


     




  3.  


    मैनचेस्टर यूनाईटेड कमाई के मामले में इंग्लिश फुटबॉल क्लबों में शीर्ष पर है। मनी लीग ने 1996-97 में अपनी पहली सर्वे रिपोर्ट जारी की थी। यूनाइटेड क्लब तभी से नंबर-1 इंग्लिश क्लब बना हुआ है। इंग्लैंड के ही टॉटेनहैम ने 4,114 करोड़ रुपए की कमाई की। वह टॉप लिस्ट में पहली बार 8वें नंबर तक पहुंचा।




Popular posts
दिनभर घरों में कैद रहे लोग, शाम को ताली और थाली बजाकर जताया कोरोना से लड़ने वालों का आभार
आर्थिक सुस्ती के बाद ऑटो इंडस्ट्री का कोरोना का रोना, उत्पादन पर गंभीर संकट के आसार: सियाम
हॉकी इंडिया ने एक करोड़ दिए, गांगुली ने 10 हजार लोगों को भोजन कराया; वसीम अकरम बैट-बॉल नीलाम करेंगे
देशभर में लागू हुए बीएस 6 उत्सर्जन मानक; समझिए बीएस-4 और बीएस-6 की पूरी गणित, जानिए आम लोगों की जिंदगी पर क्या होगा असर
संकट से जूझ रही ऑटो इंडस्ट्री की लॉकडाउन ने बढ़ाई मुसीबत, मार्च में मारुति सुजुकी की बिक्री में 47% की भारी गिरावट, अशोक लीलैंड की सेल्स 90% गिरी